कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 5 और बागी विधायकों- आनंद सिंह, के. सुधाकर, एन. नागराज, मुनिरत्न और रोशन बेग ने उनके इस्तीफे स्वीकार करने से विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार के इंकार के खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया कि पहले से ही पेंडिंग 10 अन्य बागी विधायकों की याचिका में उन्हें भी शामिल कर लिया जाए। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।