AAP protest after kejriwal arrest : आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास का घेराव करने के आह्वान के बाद पुलिस ने सात, लोक कल्याण मार्ग की सुरक्षा कड़ी कर दी है। 7, लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास है।
इस बीच, दिल्ली यातायात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए 7 मार्ग परिवर्तन बिंदु (डायवर्जन प्वाइंट) की व्यवस्था की है। प्रदर्शन के मद्देनजर लोग मंगलवार को कमाल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, अकबर रोड और तीन मूर्ति मार्ग से गुजरने से बचें।
केंद्रीय एजेंसी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक पर शराब व्यापारियों को लाभ देने के बदले में उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। ईडी ने केजरीवाल पर आप नेताओं, मंत्रियों और अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अब रद्द की जा चुकी नीति का सरगना और मुख्य साजिशकर्ता होने का भी आरोप लगाया है।
इस बीच, आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर Modi का सबसे बड़ा डर Kejriwal है, कैंपेन शुरू किया है। पार्टी ने लोगों से प्रोफाइल पिक्चर बदलने की अपील की है।