यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को बाढ़ के चलते अपने घर पर 2 दिन तक फंसे रहना पड़ा और 500 स्टूडेंट्स जलभराव के चलते यूनिवर्सिटी कैंपस में ही रुकने को मजबूर हो गए। 500 छात्रों के यूनिवर्सिटी कैंपस में फंसे होने के चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन काफी परेशान है, क्योंकि छात्रों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी ने आगे कहा कि हमने कैंपस तक खाने का सामान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन कैंपस के चारों ओर पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू टीम वहां तक पहुंच नहीं पा रही है। केरल में भारी बारिश के चलते मई महीने से लेकर अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में हो रही भारी बारिश से करीब 2 लाख 23 हजार लोग बेघर हो गए हैं।