Photos : जाते मानसून ने मचाई तबाही, केरल में 32 लोगों की मौत, देश के कई राज्यों में अक्टूबर में आफत की बारिश

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (10:41 IST)
नई दिल्ली। विदा होता मानसून कई राज्यों के लिए तबाही मचा रहा है। अक्टूबर में कई राज्यों में आसमानी आफत बरस रही है। उत्तर से दक्षिण से बारिश से कोहराम मचा हुआ है। केरल में कई जिलों में बिजली सेवा प्रभावित हुई है। कोट्टायम में 13 लोगों की मौत 105 राहत शिविर बनाए गए। 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। 
 
 
केरल में बारिश और भूस्खलन से अभी तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली एनसीआर में बारिश से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। उत्तरप्रदेश में कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी दी गई है। 
उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 दिनों के लिए राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दो-तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम यात्रा रोकी गई है।
केरल में बारिश और भूस्खलन से अभी तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली एनसीआर में बारिश से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। उत्तरप्रदेश में कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश की चेतावनी दी गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी