दिल्ली पुलिस ने किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार, 2 जून 2022 (08:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की हौजखास पुलिस ने किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अपना गोरखधंधा चला रहे थे। ये अब तक करीब 20 से ज्यादा लोगों की किडनी ले चुके हैं।
 
दक्षिण जिले की हौजखास थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी और उसने किडनी रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने ओटी टेक्नीशियन, 2 डॉक्टरों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गोरखधंधे को चला रहे थे और किडनी डोनर्स के नाम से अलग-अलग पेज बनाए हुए थे।
 
आरोपी गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनको चंद रुपए का लालच देकर उनकी किडनी निकाल कर बेच रहे थे। आरोपी अभी तक करीब 20 लोगों की किडनी निकाल चुके हैं। हौजखास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी