सूत्रों के अनुसार चीनी मेट्रो रैक की कीमत सात करोड़ 19 लाख रिपीट सात करोड़ 19 लाख रुपए प्रति कोच है जो निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में सबसे कम है। इस निविदा में बीएमएल, बम्बार्डियर, अल्स्टॉम, चाइना सदर्न रेलवे आदि नामी गिरामी कंपनियों ने भाग लिया था।