Petrol Diesel Prices: आम बजट (general budget) से ठीक 1 दिन पहले सोमवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में गिरावट देखने में आ रही है। यूपी सहित देश के कई राज्यों में आज तेल की कीमतों में गिरावट दिख रही है। वैश्विक बाजार (global market) में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दिख रही है। हालांकि देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 94.66 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 18 पैसे गिरा और 87.76 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.53 रुपए और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.61 रुपए लीटर हो गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 94.97 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपए लीटर बिक रहा है।
देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम : दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97, चेन्नई में पेट्रोल 100.76 और डीजल 92.35 और कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर के भाव चल रहा है।
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।