Petrol Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के ताजा भाव जारी कर दिए गए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों (Fuel Latest Price) में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि कच्चे तेल (Crude Oil) की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम : राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, नोएडा में पेट्रोल 94.66 और डीजल 87.76, लखनऊ में पेट्रोल 94.52 और डीजल 87.61, गाजियाबाद में पेट्रोल 94.53 और डीजल 87.61, मुजफ्फरनगर में पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96, मेरठ पेट्रोल 94.64 और डीजल 87.73,
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।