हिमाचल में मूसलधार बारिश के आसार : हिमाचल प्रदेश में (आईएमडी) ने 9 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार राज्य में कुल 141 सड़कें अभी भी बंद हैं जबकि शनिवार शाम तक 58 जलापूर्ति योजनाएं और 28 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं।
ALSO READ: Weather Update: मानसून ने पकड़ी और भी रफ्तार, उत्तर से दक्षिण तक बारिश जारी, IMD का अलर्ट