Mausam Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश (good rainfall) के बावजूद लोग उमस से परेशान हैं। बीते एक हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में अच्छी वर्षा हुई थी। लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। भारतीय मौसम विभाग विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सोमवार को बारिश के कोई आसार नहीं हैं।
दूसरी ओर पूर्वी भारत में मानसून धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है। इसकी वजह से उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आईएमडी ने दक्षिण-पश्चिमी राज्यों के लिए अगले 24 घंटों में मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा और केरल में भारी बारिश संभावना है।
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना : स्काईमेट वेदर ( (Skymet Weather) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, विदर्भ, उत्तरी-मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 बार भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड, झारसुगुड़ा, बालासोर से होकर गुजर रही है और फिर पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में जा रही है और यह समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
भारतीय क्षेत्र में लगभग 22 डिग्री उत्तर में समुद्र तल से 4.5 से 7.6 किमी ऊपर दक्षिण की ओर झुका हुआ कतरनी क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण गुजरात से उत्तरी कर्नाटक तट तक समुद्र तल पर अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, मध्यप्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हुई। मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, सिक्किम, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हुई।
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हुई।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज सोमवार, 29 जुलाई को मध्यप्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है। केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)