lathi charge on farmers in Haryana: किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन हरियाणा में किसानों और पुलिस के बीच एक बार फिर टकराव सामने आया है। एक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को खनौरी बॉर्डर जा रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच, गुस्साए किसानों ने पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। दूसरी ओर, खनौरी बॉर्डर पर मौजूद एक 62 वर्षीय किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
किसानों पर लाठीचार्ज का यह मामला हिसार जिले के खेड़ी चौपटा का है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोहपर जब किसान खनौरी बॉर्डर के लिए निकले तो हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जब किसान नहीं रुके तो उन पर लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस ने ट्रैक्टरों की हवा भी निकाल दी। यह भी कहा जा रहा है कि लाठीचार्ज से नाराज किसानों ने पथराव किया और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की।