जानिए कौन हैं जनार्दन रेड्डीइस एलसीडी स्क्रीन पर चल रहा था एक वीडियो। यह कोई साधारण वीडियो नहीं था। इस वीडियो में रेड्डी, उनकी पत्नी, बेटी ब्राह्मनी, उनका बेटा और दूल्हा राजीव रेड्डी दिख रहे हैं। सभी एक कन्नड़ गाने पर धीमे धीमे गाना गा रहे हैं। यह गाना खासतौर पर इस शादी के लिए बना है।