केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बिजली उपकरण बेचने वाली सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंशी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
प्रधान ने इस मौके पर कहा कि सरकार ऊर्जा आयात पर निर्भरता 10 प्रतिशत तक कम करना चाहती है। अब उपभोक्ता अपने घर के आसपास से ही ये उपकरण खरीद सकेंगे। इन पेट्रोल पंपों पर बल्ब की कीमत 70 रुपए, ट्यूबलाइट की 220 रुपए तथा पांच सितारा सीलिंग पंखे का दाम 1200 रुपए होगा। (वार्ता)