जानकारी के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 850 मामले सामने आए हैं, जबकि 147 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 17 हजार 7 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 28 हजार 736 है।
केरल में कॉलेज खुले : कोरोनावायरस संक्रमण के प्रोटोकॉल के तहत डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद केरल में सोमवार को कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान दोबारा खुले और छात्र परिसरों में पहुंचे। स्नातक के अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर की कक्षाएं सोमवार से शुरू हुई, जबकि शेष कक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी।
तमिलनाडु में 1467 केस : दूसरी दक्षिण के ही राज्य तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 1467 मामले सामने आए हैं, जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 1559 रिकवरी हुई। राज्य में इस समय 16 हजार 864 एक्टिव केस हैं।
आंध्र में 400 से ज्यादा केस : वहीं, आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 429 मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 1029 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए।