धर्मसंसद में नरसंहार का आव्हान, सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी

सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (09:58 IST)
हरिद्वार। हरिद्वार धर्म संसद में नफरती भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एनवी रमना को पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट के 76 वकीलों ने सीजेआई से नफरती भाषणों पर संज्ञान लेने की अपील की है।
 
17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार में हुई साधु-संतों की बैठक में देश के संवैधानिक मूल्यों और सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ लगातार भाषण हुए अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हथियार उठाने तक की बात कही गई थी। हरिद्वार धर्म संसद के आयोजकों और घृणित भाषण देने वालों का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी