उपराज्यपाल बैजल ने प्रस्ताव को लौटाते हुए कहा कि इसे वित्त मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिली है। वर्तमान में गैर-वातानुकूलित बसों में किराया 5, 10 और 15 रुपए और वातानुकूलित बसों में 15, 20 और 25 रुपए किराया लगता है। दिल्ली सरकार की 4,500 बसें चलती हैं।
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) और कलस्टर बसों के किराए में कमी के प्रस्ताव के अनुसार, यात्रियों को वातानुकूलित बसों में किराए के तौर पर सिर्फ 10 रुपए और गैर-वातानुकूलित बसों में 5 रुपए किराया देना होता, लेकिन उप राज्यपाल बैजल के प्रस्ताव लौटाने के बाद ऐसा होता नहीं दिख रहा है।