हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे चुनाव परिणाम (Live Updates)

शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (15:08 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान से सीमा पार कर आए ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया, मास्को से आए विमान में बम की खबर से हड़कंप, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी मामले में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसले समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 14 अक्टूबर को रहेगी सबकी नजर... पल-पल की जानकारी... 
-चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों का ऐलान।
-राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल में एक ही चरण में मतदान होगा।
-12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे चुनाव परिणाम।
-तकनीक सभी की भागीदारी और पारदर्शिता में मददगार होगी। नागरिक चुनाव आयोग के cVigil ऐप से किसी भी प्रकार की चुनावी गड़बड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हर अलर्ट पर 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी।
-गुजरात और हिमाचल प्रदेश में लोग बड़ी संख्या में मतदान करें ताकि मतदाता रूपी ‘इंद्रधनुष’ हर बूथ पर दिखाई दे।
-सीईसी राजीव कुमार ने बताया कि 80 वर्ष से ज्यादा 1 करोड़ 82 लाख से ज्यादा वोटर्स को मिलेगी खास सुविधा, अगर वे वोट डालने नहीं आ पाते तो घर पर ही मिलेगी मतदान की सुविधा।
-नए वोटरों का ध्‍यान रखा जाएगा। नामांकन के दिन तक नए वोटर जुड़ेंगे।
-हर पोलिंग स्टेशन पर पानी की व्यवस्था, छायादार स्थान की व्यवस्था।
-हर पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
-बूथ पर दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम।
-कुछ बूथ महिलाओं को सौंपे जाएंगे।
-निष्पक्ष चुनाव हमारी प्राथमिकता।
-चुनाव में भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध
-ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी।
-वाराणसी कोर्ट ने खारिज की कार्बन डेटिंग की हिंदू पक्ष की मांग।
-अदालत ने दिए यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश।
-असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को मिली झेड प्लस सुरक्षा।
-चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा के लिए हो सकता है चुनावों की तारीखों का ऐलान।
-पंजाब के गुरदासपुर जिले में पाकिस्तान से सीमा पार कर आए ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया। जांच के लिए मौके पर पहुंचे डीजी।  
-मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम की सूचना से हड़कंप, IGI हवाई अड्डे पर विमान की जांच।

A call about a bomb in the flight coming from Moscow to Delhi was received last night. The flight landed in Delhi at around 3.20 am. All passengers and crew members were deboarded. Flight is being checked and investigation is underway: Delhi Police pic.twitter.com/2nDBWJhZWW

— ANI (@ANI) October 14, 2022
-ज्ञानवापी श्रंगार गौरी मामले में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला।
-चुनाव बांड स्कीम के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
-उत्तर कोरिया ने फिर छोड़ी बैलेस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया से बड़ा तनाव

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी