सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की जंग, शिंदे गुट ने कहा- एक नेता को पार्टी नहीं मान सकते (Live Updates)

बुधवार, 3 अगस्त 2022 (13:12 IST)
नई दिल्ली। अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे से ताइवान और चीन के बीच तनाव, लाल किले से संसद तक सांसदों की बाइक रैली, उपराष्‍ट्रपति चुनाव में मायावती का NDA को समर्थन समेत इन खबरों पर 3 अगस्त, बुधवार को रहेगी सबकी नजर... पल-पल की जानकारी...

-सुप्रीम कोर्ट शिवसेना मामले में हुई सुनवाई। शिंदे गुट ने कहा- एक नेता को पार्टी नहीं मान सकते। उद्धव ठाकरे को बहुमत का समर्थन नहीं। उद्धव गुट ने कहा कि उद्धव ठाकरे ही पार्टी के अध्यक्ष।
-सुनवाई के दौरान शिंदे गुट का दावा, हमने पार्टी नहीं छोड़ी। गुरुवार को भी होगी मामले पर सुनवाई।
-बंबई उच्च न्यायालय ने 2015 में हुई सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे की हत्या मामले की जांच सीआईडी से लेकर महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी।
-लाल किले से संसद तक सांसदों की तिरंगा रैली। सांसदों ने हाथ में पकड़ा तिरंगा, लगाए भारत माता की जय के नारे।

#WATCH | Delhi: Tiranga Bike Rally for MPs being taken out from Red Fort. The rally will end at Vijay Chowk near the Parliament pic.twitter.com/g1yzPMe1WU

— ANI (@ANI) August 3, 2022
-मायावती का बड़ा ऐलान- उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करेगी बसपा।
-नैंसी पेलोसी का बड़ा बयान, ताइवान के समर्थन में हम एकजुट। हम आपकी बात सुनने आए हैं। कहा- हम अपने वादे से पीछे नहीं हटेंगे।
-अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से भड़का चीन। कहा- अमेरिका का यह कदम आग से खेलने जैसा खतरनाक। चीनी सेना ने ताइवान को घेरा, दी टारगेटेड मिलिट्री एक्शन की धमकी।
-संस्कृति मंत्रालय की लाल किले से संसद तक सांसदों के लिए तिरंगा बाइक रैली आज।
-कर्नाटक दौरे पर गए राहुल गांधी पूर्व CM सिद्धारमैया के 75वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी