राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री बोले, भारत में ओमीक्रोन का एक भी मामला नहीं Live Updates

मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (12:50 IST)
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सांसदों के निलंबन के बाद आज संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार है। पल-पल की जानकारी...


12:50 PM, 30th Nov
राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

12:03 PM, 30th Nov
सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

11:31 AM, 30th Nov
-सभापति वेंकैया नायडू ने ठुकराई सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग। 
-विपक्ष ने किया राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार।

11:14 AM, 30th Nov
-3 पार्टियों ने लोकसभा से किया वॉकआउट
-कांग्रेस, डीएमके ने किया लोकसभा की कार्यवाई का बहिष्कार।
-हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई स्थगित।
-विपक्षी दलों के हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित
 

11:09 AM, 30th Nov
-लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा। सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग।
-हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी।
-राज्यसभा में विपक्ष ने उठाया निलंबन का मुद्दा।
-कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबन को गलत बताया।
-माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। 

10:52 AM, 30th Nov
-12 सांसदों के निलंबन से विपक्ष नाराज।
-राज्यसभा की कार्यवाही के बहिष्कार का फैसला।
-राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मिलेंगे विपक्षी सांसद।

10:36 AM, 30th Nov
-निलंबित सांसदों ने किया माफी मांगने से इनकार।
-माफी नहीं मांगेंगे निलंबित सीपीआई, टीएमसी, कांग्रेस और शिवसेना सासंद।

10:33 AM, 30th Nov
-संसद भवन में विपक्षी सांसदों की बैठक जारी।
-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में शामिल।

08:07 AM, 30th Nov
-कांग्रेस द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी तृणमूल कांग्रेस
-10:15 बजे अलग से बुलाई बैठक।

07:32 AM, 30th Nov
-सुबह 10 बजे विपक्ष ने बुलाई बैठक।
-संसद में आगे की रणनीति पर हो सकती है चर्चा।

07:32 AM, 30th Nov
-संसद सत्र के पहले दिन पिछले मानसून सत्र के दौरान 12 राज्यसभा सांसदों को उनके ‘हिंसक व्यवहार’के लिए निलंबित कर दिया गया।
-मामले पर संसद में आज भारी हंगामे के आसार।
-लोकसभा में आज सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक 2020 और राज्यसभा में आज बांध सुरक्षा विधेयक, 2019 पेश किए जा सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी