जम्मू। पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक दिन की शांति के बाद कठुआ और सांबा सेक्टरों में सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाकर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। जवाब में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने भी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार देर रात एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और सांबा जिले की एक चौकी एवं कठुआ जिले के दो क्षेत्रों में हल्के हथियारों से गोलीबारी की।
कठुआ के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि रविवार रात से कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बोबियां और पंसार इलाकों में गोलीबारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गोलीबारी रुक-रुककर हो रही है।
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल मगोत्रा ने कहा कि रविवार रात रामगढ़ सब सेक्टर की बालार्ड चौकी पर हल्के हथियारों से दो बार गोलीबारी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुल मिलाकर शांति है।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब दिया। गोलीबारी में किसी की मौत होने या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। (भाषा)