रेलवे ने 27,000 टन कोयले से लदी सबसे लंबी मालगाड़ी का किया परीक्षण

मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (22:09 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने साढ़े 3 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी 'सुपर वासुकी' का 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कोरबा तथा नागपुर के राजनांदगांव के बीच परीक्षण किया जिसमें 295 डिब्बों में 27,000 टन से अधिक कोयला लदा था। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत यह परीक्षण किया गया। दक्षिणपूर्व-मध्य रेलवे द्वारा संचालित ट्रेन दोपहर 1.50 बजे कोरबा से रवाना हुई और उसने 267 किलोमीटर की दूरी 11.20 घंटे में पूरी की।
 
रेलवे ने कहा कि यह उसके द्वारा संचालित अब तक की सबसे लंबी और सबसे अधिक मालवहन करने वाली ट्रेन है। उसने बताया कि यह मालगाड़ी एक स्टेशन को पार करने में करीब 4 मिनट लेती है। अधिकारियों के अनुसार सुपर वासुकी ने जितने कोयले की ढुलाई की, वह 3000 मेगावॉट के बिजली उत्पादन संयंत्र के लिए पूरे 1 दिन के लिहाज से पर्याप्त है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी