12वें दिन भी महंत मोहनदास का सुराग नहीं

बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (19:19 IST)
नासिक। संतों के एक शीर्ष संगठन ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत मोहनदास के रहस्यमय ढंग से लापता होने पर चिंता व्यक्त की और केंद्र व राज्य सरकारों से उनका पता लगाने के लिए जांच तेज करने का आग्रह किया।
 
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत मोहनदास 15 और 16 सितंबर की मध्यरात्रि से ही लापता हैं, उस समय वे ट्रेन से मुंबई से हरिद्वार जा रहे थे। सोमवार को यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर त्र्यंबकेश्वर में बैठक में परिषद ने मोहनदास के लापता होने पर चिंता व्यक्त की। अखाड़ा परिषद भारतीय संतों का एक शीर्ष संगठन है। बैठक में उन परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी गई जिसके चलते मोहनदास लापता हो गए।
 
महंत के अपहरण की आशंकाओं के चलते संतों के संगठन ने केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे उन्हें खोजने के प्रयासों में तेजी लाएं। अखाड़ा परिषद के महासचिव महंत हरिगिरि महाराज ने बुधवार को बताया कि लापता होने के 12 दिन बाद भी मोहनदास का कोई पता नहीं चल पाया है।
 
साधुओं के एक अन्य संगठन षड दर्शन अखाड़ा के प्रवक्ता बिंदुजी महाराज ने बताया कि हरिद्वार पुलिस को एक व्यक्ति के लापता होने के बारे में शिकायत दर्ज करवाई गई। इस महीने की शुरुआत में परिषद ने फर्जी बाबाओं की एक सूची जारी की थी और पथभ्रष्ट धर्म गुरुओं पर कार्रवाई के लिए एक कानून लाने की मांग की थी। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें