राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'महाराष्ट्र सूखे की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है और हजारों किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष हजारों आवेदन लंबित हैं। लोग कैंसर और दिल की बीमारी के लिए मदद मांग रहे हैं। उनके पास जरूरतमंदों के लिए 5000-10000 रुपए आवंटित करने के बारे में निर्णय करने के लिए समय नहीं है।