प्रसारक ने कहा है कि रेडियो श्रृंखला में हरेक कथा में तथ्यों को रेखांकित किया जाएगा, जैसे कि दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 1 साल तक महात्मा गांधी खामोशी क्यों अख्तियार किए रहे या जब उन्होंने अपने राजनीतिक गुरु गोपालकृष्ण गोखले को नहीं देखा तो उत्साह से चमकती उनकी आंखों में मायूसी क्यों छा गई तब।