रिपोर्टों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में झेलम नदी राम मुंशीबाग के पास खतरे के निशान से 18 फीट ऊपर और कुछ स्थानों पर 19 फीट से ऊपर बह रही है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए राज्य पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए घाटी के सभी जिलों में आपात नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं।