पता चला है कि 17 नवंबर को मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद मालदीव ने मुइज्जू की यात्रा का प्रस्ताव रखा था। यह प्रस्ताव तब रखा गया था जब मुइज्जू ने मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी का आह्वान किया था। मामले से परिचित एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मुइज्जू की यात्रा का प्रस्ताव मौखिक था।
मुइज्जू सरकार के तीन उपमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट की, जिसके बाद रविवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भारत द्वारा माले के समक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने के बाद मालदीव सरकार ने रविवार को युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया।