ममता बनर्जी के सांसद भतीजे के बिगड़े बोल, कम हो गई 'जय श्रीराम' की टीआरपी

बुधवार, 5 जून 2019 (11:02 IST)
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के 'जय श्रीराम' के नारे की टीआरपी कम हो गई है और 'जय महाकाली' के नारे की टीआरपी अचानक बढ़ गई है।
 
अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी ने अपना नारा 'जय श्री राम' की जगह 'जय महाकाली' करने का फैसला किया है क्योंकि राम की टीआरपी कम हो गई है।  वे (बीजेपी) धर्म को राजनीति के साथ मिला रहे हैं।
 

#WATCH Kolkata: TMC leader Abhishek Banerjee says, "People told me that Dilip Ghosh has asked to raise slogans of Jai Ma Kaali along with Jai Sri Ram. I told them, Mamata Banerjee was there so that is why suddenly Ram's TRP has gone down and Ma Kaali's TRP is going up." (04.6.18) pic.twitter.com/2wXkMMIsOK

— ANI (@ANI) June 5, 2019
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों से ही भाजपा और तृणमूल कांग्रेस नेताओं में तकरार चरम पर है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब ममता के सामने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए गए तो उन्होंने इस पर नाराजगी भी जाहिर की थी। ममता ने नारा लगाने वालों को अपराधी और बाहर से आया हुआ बताया था।
 
बाद में फेसबुक पर सफाई देते हुए ममता ने कहा था कि उन्हें इस नारे से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरीके से इसका प्रयोग किया जा रहा है, उससे अशांति का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
 
भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में कहा था, 'बंगाल में हमारा नारा 'जय श्रीराम' और 'जय महाकाली' होगा। बंगाल महाकाली की धरती है और हमें भगवान के आशीर्वाद की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी