इस आदतन अपराधी पर छेड़छाड़, महिलाओं का पीछा करने और हत्या की कोशिश आदि के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह साउथ दिल्ली के एक नामी स्कूल में मार्शल आर्ट्स का टीचर था। उसने इस तरह के अपराध शुरू किए और जेल भी गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रहता है।
वह शादीशुदा है और उसकी एक 12 साल की बेटी भी है। यह अपराधी साउथ दिल्ली में ही वारदात करता है। उसको लेकर एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि विवाहित होने के बावजूद संदीप एक महिला की ओर आकर्षित हुआ और उसका पीछा करने लगा। वह जबरन महिला के घर में घुस गया। डरी महिला ने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन संदीप ने उसे कमरे में बंधक बना लिया। जब उसने महिला के सामने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया तब महिला वहां से भाग निकली।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक वह कहता है, 'मैं दिन के समय बहुत शांत रहता हूं। मेरे स्टूडेंट्स मुझसे खुश रहते हैं और उन्हें मुझसे कोई शिकायत नहीं होती। हां, कुछ स्टूडेंट्स मुझसे डरते हैं पर पता नहीं क्यों।' हालांकि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं स्कूल में संदीप के खिलाफ यौन शोषण का कोई मामला तो नहीं।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शुक्रवार को जब संदीप ने दो महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें कीं तो उसने उनका पीछा नहीं किया था। वह अपने टारगेट का जैसे इंतजार कर रहा था और जैसे ही महिलाएं दिखीं उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।'