नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि 'बिजनेस ब्लास्टर्स' कार्यक्रम के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों के 3.5 लाख छात्रों को प्रारंभिक राशि के तौर पर 2000 रुपए देकर, आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार भारत की अर्थव्यवस्था में निवेश कर रही है क्योंकि वह 'भविष्य के उद्यमियों' को तैयार कर रही है।
इस हफ्ते की शुरुआत में, अरविंद केजरीवाल सरकार ने 'बिजनेस ब्लास्टर्स' परियोजना शुरू की थी, जिसके तहत कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को प्रारंभिक राशि दी जाएगी और उन्हें इस रकम को छोटे व्यवसाय में निवेश करना होगा। कार्यक्रम को 'उद्यमिता मानसिकता पाठ्यक्रम' के तहत शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य स्कूल स्तर पर युवा उद्यमियों को तैयार करना है।
एक खास साक्षात्कार में सिसोदिया ने कहा कि वह कार्यक्रम को भारत की अर्थव्यवस्था में निवेश करने के तौर पर देखते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने इस परियोजना के लिए 60 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था, तो हम जानते थे कि यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए प्रारंभिक धन है। उनके पास ही शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा है। उन्होंने कहा कि लोगों के सिर्फ बात करने भर से भारत की अर्थव्यवस्था 5 हजार अरब डॉलर की नहीं बन जाएगी।