मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले ईडी ने अदालत को बताया था कि इस बात के पूरे सबूत हैं कि सिसोदिया और केजरीवाल सरकार के अन्य बड़े मंत्रियों को शराब घोटाले से जुड़े मामले की जानकारी थी। ईडी ने यह भी कहा था कि साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।