उल्लेखनीय है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी थी। सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में 26 फरवरी रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था।
गीता-पेन, डायरी की इजाजत : तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया भगवत गीता पढ़ेंगे। कोर्ट ने सिसोदिया को जेल में भागवत गीता, पेन डायरी देने की अनुमति दी है। सिसोदिया ने कोर्ट से जेल में विपश्यना की इजाजत भी मांगी। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि जेल में कैदियों के लिए विपश्यना की व्यवस्था होती है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जेल में विपश्यना की अनुमति दी है।