मनीष सिसोदिया की हनुमान भक्ति, राजघाट जाकर किया महात्मा गांधी को नमन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 10 अगस्त 2024 (11:15 IST)
Manish sisodiya news : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। ALSO READ: मनीष सिसोदिया ने शेयर की फोटो, कहा आजाद सुबह की पहली चाय
 
मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले के सिलसिले में लगभग 17 महीने से जेल में थे। शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने सिसोदिया को जमानत दे दी।
 
सिसोदिया आप सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ मंदिर पहुंचे। पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए थे और उनके पहुंचते ही उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगाए। इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि भगवान हनुमान दिल्ली के लोगों का भला करें।
यहां से सिसोदिया राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को नमन किया। वे डीडीयू मार्ग स्थित 'आप' मुख्यालय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करेंगे। कार्यालय के आसपास सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
सिसोदिया ने शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद कहा था कि उन्हें संविधान की ताकत के कारण जमानत मिली है और यही ताकत केजरीवाल की रिहाई सुनिश्चित करेगी, जो इस मामले में जेल में हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी