पहलगाम हमले पर मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, 33 देशों में किसी ने भी पाकिस्तान को नहीं बताया जिम्मेदार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 3 अगस्त 2025 (07:45 IST)
Manishankar Aiyar controversial statement : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले पर विवादित बयान देते हुए कहा कि 33 देशों में किसी ने भी आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं बताया। हम इसके सबूत नहीं पेश कर पाए। ALSO READ: पीएम मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से कांग्रेस के पेट में दर्द
 
उन्होंने कहा कि थरूर को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिनिधमंडल में शामिल किया था, इसने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए 33 देशों का दौरा किया था।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम अकेले कह रहे हैं कि पाकिस्तान इसके पीछे है, लेकिन किसी ने हमारी बात पर भरोसा नहीं किया। हम कोई ऐसा सबूत पेश नहीं कर पाए जिससे दुनिया को यकीन हो। न तो संयुक्त राष्ट्र और न ही अमेरिका ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन पाकिस्तान का नाम लेने से बचते रहे। थरूर और उनके साथी चाहे जितना भी घूम लें, लेकिन इजरायल को छोड़कर किसी ने पाकिस्तान को दोषी नहीं कहा।
 
अय्यर ने थरूर को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र ने कांग्रेस की सिफारिश के बिना ही उन्हें क्यों चुना? 
 
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अय्यर पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने की बजाय सेना के पराक्रम को सलाम करना चाहिए।
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी