सच्चे देश भक्त और असाधारण प्रशासक थे मनोहर पर्रिकर : मोदी

रविवार, 17 मार्च 2019 (21:58 IST)
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन्हें एक ऐसा बेमिसाल नेता बताया जो सच्चा देशभक्त और असाधारण प्रशासक था। मोदी ने कहा कि देश के प्रति उनकी सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी।
 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मनोहर पर्रिकर बेमिसाल नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक थे, सभी उनका सम्मान करते थे। देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। उनके निधन से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’ 
 
मोदी ने कहा कि जब पर्रिकर रक्षा मंत्री थे तो भारत ने कई फैसले दिए जिसने देश की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाया, स्वदेशी रक्षा उत्पादन बढ़ाया और पूर्व सैनिकों के जीवन को बेहतर बनाया।
उन्होंने कहा कि यह उनका मधुरभाषी व्यक्तित्व और मिलनसार स्वभाव था कि वे वर्षों तक राज्य के पसंदीदा नेता रहे। उनकी जनसमर्थक नीतियों ने गोवा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। प्रधानमंत्री ने पर्रिकर के साथ ली गई एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी