गुरसेवक सिंह छुट्टी के बाद दो हफ्ते पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। बुधवार को हुए हादसे में सीडीएस और 12 अन्य की मौत हो गई थी। गांव के सरपंच गुरबाज सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी जसप्रीत कौर कई हफ्तों से बीमार हैं और शुरुआत में उन्हें इस घटना के बारे में नहीं बताया गया था, उन्हें बृहस्पतिवार सुबह इस बारे में पता चला तो वह बेहोश हो गईं।
जसप्रीत कौर ने कहा कि उनके पति अपनी बेटियों सिमरतदीप कौर (9) और गुरलीन कौर (7) से बहुत प्यार करते थे और ऐसा कोई दिन नहीं होता था जब वह उनसे बात नहीं करते थे। दंपति का बेटा फतेहदीप तीन साल का है। गुरसेवक सिंह के परिवार में उनके पिता कंवल सिंह, 5 बहनें और दो भाई हैं।