नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वयंभू गौरक्षकों की निंदा करने में देर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह पिछले दो वर्षों से कुंभकरण की तरह सो रहे थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले दलित मतदाताओं को लुभाने के लिए ये बयान दिए हैं।