एमसीडी चुनाव, अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी...

बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (14:01 IST)
नई दिल्ली। लगता है अन्ना हजारे अपने शिष्य अरविन्द केजरीवाल से नाराज हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम पर जब पत्रकारों ने उनसे राय जाननी चाहती तो अन्ना ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। 
 
अन्ना ने कहा कि निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार का उर्न्हं दुख है। हार के कारण गिनाते हुए अन्ना ने कहा कि केजरीवाल की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। जैसा वे कहते हैं, वैसा करते नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा कि वे गाड़ी और बांग्ला नहीं लेंगे, अन्य सुविधाएं भी नहीं लेंगे, लेकिन कुर्सी मिलने के बाद उन्होंने वह सब कुछ लिया, जिसके लिए पहले इंकार कर रहे थे। यही कारण है कि उन्होंने जनता का भरोसा खो दिया। 
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दिमाग में पूरे देश में छाने की महत्वाकांक्षा थी। दरअसल, उन्हें दिल्ली को मॉडल बनाना चाहिए थे। फिर देश के दूसरे इलाकों में चुनाव लड़ना चाहिए था। अन्ना ने कहा कि सत्ता बहुत बुरी चीज है और केजरीवाल के दिमाग में सत्ता है, देश और राष्ट्र नहीं। 
 
अन्ना ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात को नकारते हुए कहा कि ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना गलत है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ईवीएम में गड़बड़ी बताने की चुनौती दी थी। ऐसे में केजरीवाल को आयोग के समक्ष जाकर इसका खुलासा करना चाहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें