ISIS समर्थक मेहदी की पुलिस हिरासत बढ़ी

गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (22:16 IST)
बेंगलुरु। एक स्थानीय अदालत ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन 'आईएसआईएस' के समर्थन में एक प्रभावशाली टि्वटर अकाउंट चलाने के आरोप में गिरफ्तार मेहदी मसरूर विश्वास की पुलिस हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ा दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त हेमंत निंबालकर ने बताया, उसकी पुलिस हिरासत 15 दिन के लिए बढ़ाकर दो जनवरी तक कर दी गई है। हमने 25 दिन की हिरासत मांगी थी। पांच दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने पर आज मेहदी को यहां की सत्र अदालत में पेश किया गया था।
 
इस बीच, पश्चिम बंगाल में रहने वाले मेहदी के माता-पिता ने बेंगलुरु आकर अपने बेटे से मुलाकात की। वे शहर के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी से भी मिले। बातचीत में रेड्डी ने कहा कि उन्होंने मेहदी के माता-पिता को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्वरित जांच का भरोसा दिलाया है।
 
उन्होंने कहा, चर्चा के दौरान उन्होंने जांच के बारे में पूछा। मैंने उनसे वादा किया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच की जाएगी और जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मेहदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 125, गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की धारा 18 और 39 एवं सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें