Mimi Chakraborty resigns from TMC : अभिनेत्री और तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले खबर थी कि मिमी चक्रवर्ती बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिमी चक्रवर्ती सांसद पद से इस्तीफा क्यों दिया है।
VIDEO | "I have definitely resigned, but my resignation hasn't been accepted. I have coordinated with the CM, and she assured me that she will take care of everything," says Mimi Chakraborty on her resignation from the TMC. pic.twitter.com/WoLWztS8t9
इस सीट से जीता था चुनाव : तृणमूल ने मिमी चक्रवर्ती को 2019 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। ऐसे में उन्होंने भाजपा के अनुपम हजरा को मात देकर जीत हासिल की थी। मिमी चक्रवर्ती को 6,88,472 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुपम हजरा को 3,93,233 वोट हासिल मिले थे।
संसद की सदस्यता छोड़ने वाली मिमी ने हाल ही में दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं और उन्होंने गुरुवार को अंतत: सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।
क्या कहा मिमि ने : इस बीच मिमि चक्रवर्ती का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं हुआ है। मैं अपने सीए ममता बनर्जी से संपर्क में हूं और उन्होंने मुझे भरोसा दिया है जो भी इशू है, उसे ठीक किया जाएगा।
Edited by Navin Rangiyal