BJP ज्वॉइन करते ही मिथुन चक्रवर्ती की बढ़ी सुरक्षा, Y+ सिक्योरिटी मिली

बुधवार, 10 मार्च 2021 (23:04 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 'वाई प्लस' श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यह सुरक्षा घेरा प्रदान करेगा। 70 वर्षीय मिथुन रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में भाजपा में शामिल हुए थे।
ALSO READ: West Bengal election : मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने का क्या होगा असर...
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चक्रवर्ती को 'वाई प्लस' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सशस्त्र सीआईएसएफ कमांडो रहेंगे।
ALSO READ: आखि‍र क्‍यों मिथुन चक्रवर्ती ने तब ‘राजनीति’ से ले लिया था ‘संन्‍यास’?
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गई थी। झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भी इसी तरह की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी