उन्होंने कहा कि कश्मीर के संबंध में सभी दलों ने जो सहयोग दिया वह एकता का मूल मंत्र था। सब यह मानते हैं कि कश्मीर में चाहे जिसकी जान गई, चाहे वह किसी नौजवान की हो या किसी सुरक्षाकर्मी की हो, ये नुकसान 'हमारा ही है, अपनों का ही है, अपने देश का ही है।' जो लोग युवाओं को भड़का कर आगे करके कश्मीर में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, कभी-न-कभी उनको इन निर्दोष लोगों को जवाब देना पड़ेगा।