विश्वकर्मा जयंती पर छग के आवासहीन परिवारों के लिए पीएम मोदी ने किया 2044 करोड़ का ऑनलाइन अंतरण

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (19:16 IST)
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने छत्तीसगढ़ में आवासहीन परिवारों (homeless families) को मकान निर्माण के लिए मंगलवार को 2044 करोड़ रुपए की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य रहा है। 10 वर्षों में हमने इस लक्ष्य को हासिल करने में शानदार सफलता अर्जित की है।
 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य की राजधानी रायपुर में 'मोर आवास-मोर अधिकार' (मेरा आवास, मेरा अधिकार) कार्यक्रम में 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को स्वयं का पक्का मकान बनाने के लिए पहली किस्त के तौर पर 2044 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन अंतरित की। मोदी इस कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से शामिल हुए।

ALSO READ: 10 बड़ी बातें जो नरेंद्र मोदी को बनाती हैं सबसे अलग
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आवास निर्माण के लिए चयनित लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि अंतरित करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना ही उनकी सरकार का लक्ष्य रहा है। 10 वर्षों में हमने इस लक्ष्य को हासिल करने में शानदार सफलता अर्जित की है।

ALSO READ: अमित शाह ने पेश किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड, 100 दिन के कार्यकाल की 10 खास बातें
 
आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी का : अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। साय ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। एक ओर प्रधानमंत्रीजी का जन्मदिन और दूसरी ओर प्रदेश के लाखों लोगों के आवास का सपने साकार हो रहा है। इसके लिए हम प्रधानमंत्रीजी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

ALSO READ: पीएम मोदी बोले, मेरे गणेश पूजन में भाग लेने पर कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम भड़के
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी की सबसे बुनियादी आवश्यकताएं हैं लेकिन आजादी के कई दशक बाद भी देश के करोड़ों नागरिकों के पास स्वयं का मकान नहीं हैं, पर अब आवासहीन परिवारों के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है।

ALSO READ: 17 सितंबर जन्मदिन पर विशेष: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में 25 दिलचस्प बातें
 
पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए : उन्होंने कहा कि पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं, उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास छत्तीसगढ़ को मिला है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने सबसे पहला काम 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी थी। आज प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त का अंतरण किया गया है।

ALSO READ: PM मोदी को मिले हैं ये अंतरराष्ट्रीय सम्मान, देखें लिस्ट
 
मुख्यमंत्री ने इस योजना के क्रियान्वयन के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना में 1 रुपए की भी गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने बताया कि साय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना पर आधारित तकनीकी मार्गदर्शिका का विमोचन और गृह पोर्टल की भी शुरुआत की।
 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह पोर्टल आवास योजना को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगा और लाभार्थी बिना किसी कठिनाई के अपने घर का निर्माण कार्य कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह एवं मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के साथ भोजन भी किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी