बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री मोदी से मगरमच्छ पकड़ने को लेकर भी सवाल किया इसपर, पीएम मोदी ने कहा कि वह बचपन में खेल-खेल में एक मगरमच्छ पकड़कर घर ले गए थे, लेकिन उनकी मां ने बताया कि यह गलत बात है, जिसके बाद उन्होंने मगरमच्छ को वापस छोड़ दिया।
बचपन को याद करते हुए मोदी ने कहा कि गरीबी के बावजूद उनका परिवार हमेशा प्रकृति से जुड़ा रहा। उन्होंने कहा, यह जुड़ाव ऐसा था कि पैसा नहीं होने के बावजूद उनके पिताजी 20-30 पोस्टकार्ड खरीदते और अपने गांव में होने वाली पहली बारिश की खबर सभी रिश्तेदारों को देते।
उल्लेखनीय है इस खास कार्यक्रम का प्रसारण 12 अगस्त यानी सोमवार को दुनिया के 180 देशों में किया गया जिसे रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने देखा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गए जहां वे दोनों जंगल के खतरनाक एडवेंचर से रूबरू हुए।