नई दिल्ली, आज से संसद का पहला मानसून सत्र शुरू होगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। विपक्ष महंगाई से लेकर अग्निवीर और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
इसी बीच सरकार ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि विभिन्न विभागों ने इस सत्र के दौरान 32 विधेयकों को दोनों सदनों में पेश करने के संकेत दिए हैं, जिनमें से 14 विधेयक तैयार हैं। सरकार ने यह भी कहा कि वह इन सभी विधेयकों पर लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा होगी। हम बिना चर्चा के विधेयकों को पारित नहीं करेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री ने असंसदीय शब्दों को लेकर हंगामे पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक में लगभग 45 दलों को आमंत्रित किया था, जिनमें से 36 ने भाग लिया। वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की। जिन मुद्दों को उठाया गया, उनमें उन शब्दों का भी उल्लेख किया गया जिन्हें असंसदीय घोषित किया गया है। (सरकार की ओर से) यह स्पष्ट किया गया है कि असंसदीय वाक्यांशों का संकलन हर साल लंबे समय से किया जा रहा है।
प्रहलाद जोशी ने मानसून सत्र के लिए सूचीबद्ध विधायी कार्यों के बारे में कहा कि हमने 32 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं, ताकि वे (विपक्ष) भी तैयार रहें, इसलिए हम पहले से नोटिस दे रहे हैं। हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि 14 विधेयक तैयार हैं। हम और भी अधिक विधेयकों पर विचार कर सकते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी विधेयकों पर लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा करने में विश्वास करते हैं। हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और हम सभी मामलों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।