More third gender voters cast their vote in Lok Sabha Elections 2024 : देश में हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव में 2019 में हुए पिछले आम चुनाव की अपेक्षा अधिक तृतीय लिंगी मतदाताओं ने वोट डाला। 2024 के आम चुनाव में 25 प्रतिशत तृतीय लिंगी मतदाताओं ने वोट डाला जबकि 2019 के संसदीय चुनाव में 14.58 प्रतिशत ने मतदान किया था।
इसी तरह, चौथे चरण 13 मई को मतदान करने वाले ऐसे मतदाता 34.23 प्रतिशत मतदाता थे। पांचवें चरण में 20 मई को 21.96 प्रतिशत तृतीय लिंगी मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया जबकि छठे चरण में 25 मई को 18.67 प्रतिशत ऐसे मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सातवें एवं अंतिम चरण में एक जून को वोट डालने वाले ऐसे मतदाता 22.33 प्रतिशत थे। 2011 की जनगणना के मुताबिक देश में 4,87,803 तृतीय लिंगी हैं। भाजपा 240 सीट जीतकर 18वीं लोकसभा में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। कांग्रेस 99 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour