प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक जताते हुए टि्वटर पर लिखा है, ‘मुंबई में मची भगदड़ में जिन लोगों की जान गई है उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
राष्ट्रपति ने शोक जताया : मुंबई में मची भगदड़ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, ‘मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना— राष्ट्रपति कोविन्द।’