परेश रावल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा है, 'एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं।' कांग्रेस लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी। यहां तक कि उसके 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल ने अपनी एक और पोस्ट में अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है। दरअसल एक्टर ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है। जिसमें लिखा था, 'केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से लगाए गए जाल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है। आज उसे जैप कर दिया गया। इस पोस्ट पर परेश ने लिखा है, 'बिल्कुल सही कहा।'