सड़क पर नमाज, पुलिस ने लात से दिया जवाब, जवान सस्‍पेंड

शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (17:40 IST)
दिल्‍ली में सड़क किनारे नमाज़ पढ़ते व्यक्ति के साथ दिल्ली पुलिस के एक जवान द्वारा अभद्रता करने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना की वीडियो कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा शेयर किया जा रहा है।

देश भर में 6 लाख मस्जिदों के बावजूद सड़क जाम करके नमाज़ अदा करना कौन सी समझदारी है?

इस मामले में मेरा पूरा समर्थन @DelhiPolice के साथ है। पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया है। pic.twitter.com/kp0Xw9rDdX

— Sonu Nigam (Modi Ka Parivar) (@SonuNigamSingh) March 8, 2024
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी बीच सड़क नमाज अदा कर रहे शख्स को हटाने के लिए उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है। यह घटना दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके की बताई जा रही है जिसमें पुलिसकर्मी नमाज अदा कर रहे व्यक्ति को लात मारता हुआ नजर आता है। लोगों को लात मारने वाले जवान को सस्‍पैंड कर दिया गया है।

अब इस घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) के कई नेता बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साध रहे हैं।

#WATCH दिल्ली: इंद्रलोक घटना पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीणा ने कहा, "...वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है... ट्रैफिक अब खुल चुका है, हालात अब सामान्य… pic.twitter.com/uWz2qy1H31

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
जवान सस्‍पेंड : मामले का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्‍ली पुलिस की तरफ से भी इसपर सख्‍त एक्‍शन लिया गया। इस एसआई को तुरंत सस्‍पेंड कर दिया गया। दरअसल, शुक्रवार को बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आए थे। भीड़ के कारण ये लोग मस्जिद के बाहर सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ रहे थे। जिसे देखते हुए एसआई ने उन्‍हें लात मारते हुए वहां से भगाने का प्रयास किया। एसआई की इस हरकत पर उत्‍तरी दिल्‍ली जिला पुलिस ने उसपर कड़ा एक्‍शन लिया।

इस घटना पर कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। सासंद प्रतापगढ़ी ने लिखा, ''नमाज़ पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, ये कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है।

क्‍या है वीडियो : वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर मेट्रो के खंभे के पास कुछ युवक नमाज पढ़ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के जवान उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिसकर्मी के हटाने का तरीका आपत्तिजनक था। नमाज अदा कर रहे लोगों को हटाने के क्रम में उनसे अभद्रता की और उन्हें लात मारी और हटने के लिए कहा। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिसकर्मी की घटिया हरकत के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए और सब पुलिसकर्मी को घरकर खड़े हो गए।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें