मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, मैंने खबरें पढ़ीं कि हमारे पार्षद प्रकाश गंगाधारे ने रोजगार सृजन और आम आदमी को सुविधा देने के विचार से यह प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा, हम भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन यह भाजपा का आधिकारिक प्रस्ताव नहीं है। यह पार्षद का निजी विचार है। गंगाधारे ने जब यह विचार दिया तो इसे शिवसेना के महानगर में 'शिव' वडापाव ढाबा खोलने के प्रयास के जवाब में माना गया।
नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर योजनाओं और संपतियों का नाम रखे जाने को लेकर ॠषि कपूर के रुख का समर्थन करते हुए शेलार ने कहा, मुंबई में सड़कों, स्टेशनों, भवनों और योजनाओं का नाम किसी व्यक्ति या एक परिवार के लोगों के नाम पर रखे जाने की सीमा होनी चाहिए। (भाषा)