उन्होंने लिखा कि रेडियो बातचीत, कुछ सीखने और संवाद का एक शानदार आयाम है। मेरे 'मन की बात' कार्यक्रम के अनुभव ने ही मुझे पूरे भारत में लोगों से जोड़ा है। मोदी ने कहा कि उनके 'मन की बात' के सभी मासिक रेडियो कार्यक्रमों को एनएआरईएनडीआरएएमओडीआई डॉट इन : एमएएनएन-केआई-बीएएटी पर सुना जा सकता है। (भाषा)